रात के पहर
तुम कुछ पल अविचल ठहर जाओ
मुझे दिन भर के गुजरे
हर पल का हिसाब करना है
मुझे अपने से अलग होने दो
अपने दिन के रुप का अवलोकन
अंतर्दृष्टि से करना है
देखने दो वह कौन था
जिसने दिन भर संघर्ष किया
जिसने अपने बहते पसीने को देख अमर्ष किया
झूठे सुख पर मन में हर्ष किया
मुझे उसकी कहानी पढ़ना है
वह कौन था जो मन पर उठाएँ
अपने स्वार्थों का बोझ चलता रहा
उसके हर गतिविधि थी परमार्थ बिन
मया की मात्रा सारा दिन गिनता रहा
मुझे उससे साक्षात्कार करना है
रात के पल तुम ठहर जाओ
निरर्थक चिंताओं में गुजारा है पूरा दिन
तुम्हारे साथ जो खामोशी है
मेरे मन में चिंतन के द्वार पर
देती है दस्तक बार-बार
मुझे आत्ममंथन करना है
---------------
समाधि से जीवन चक्र स्वतः ही साधक के अनुकूल होता है-पतंजलि योग सूत्र
(samadhi chenge life stile)Patanjali yog)
-
*समाधि से जीवन चक्र स्वतः ही साधक के अनुकूल होता
है।-------------------योगश्चित्तवृत्तिनिरोशःहिन्दी में भावार्थ -चित्त की
वृत्तियों का निरोध (सर्वथा रुक ज...
3 वर्ष पहले
1 टिप्पणी:
प्रिय छोटे भाई,
तुम्हारी रचनायें दिन प्रति दिन सशक्त होती जा रही हैं. जो अध्ययन एवं मनन तुम ने किया है वह इन रचनाओं में एक दम स्पष्ट है. लिखते रहो -- शास्त्री
मेरा स्वप्न: सन 2010 तक 50,000 हिन्दी चिट्ठाकार एवं,
2020 में 50 लाख, एवं 2025 मे एक करोड हिन्दी चिट्ठाकार!!
एक टिप्पणी भेजें