समस्त ब्लॉग/पत्रिका का संकलन यहाँ पढें-

पाठकों ने सतत अपनी टिप्पणियों में यह बात लिखी है कि आपके अनेक पत्रिका/ब्लॉग हैं, इसलिए आपका नया पाठ ढूँढने में कठिनाई होती है. उनकी परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए इस लेखक द्वारा अपने समस्त ब्लॉग/पत्रिकाओं का एक निजी संग्रहक बनाया गया है हिंद केसरी पत्रिका. अत: नियमित पाठक चाहें तो इस ब्लॉग संग्रहक का पता नोट कर लें. यहाँ नए पाठ वाला ब्लॉग सबसे ऊपर दिखाई देगा. इसके अलावा समस्त ब्लॉग/पत्रिका यहाँ एक साथ दिखाई देंगी.
दीपक भारतदीप की हिंद केसरी पत्रिका

3/08/2017

जिंदगी के मजे हर कोई लेता राजा हो या बंजारा-हिन्दी कवितायें (Zindag ke maze har koyee leta-HindiPoem)


जिंदगी के मजे
हर कोई लेता
राजा हो या बंजारा।
कहें दीपकबापू
रंगे पत्थर से अच्छा लगे
खेत का नज़ारा।।
------
हिन्दी क्षणिका
-
असली नायकों का त्याग
अभिनय के बाज़ार में
बिकता है।
नाटकीयता के भाव से
दिल का जज़्बात
सौदे में टिकता है।
---

कोई इतना बता देता
दिल से दिल कहां मिलते हैं
हम भी चले जाते।
सभी को प्रेम से
अपने गले लगाते।

रोने वाले किराये पर भी
जब मिल जाते हैं।
दर्द के सौदागरों के 
चेहरे खिल जाते हैं।
----------
अक्लमंद कहलाये
जब सुविधाओं ने
दबंग बनाया।
छिन गयी अब
डर के स्वांग से
स्वयं को अपंग बनाया।


अभिव्यक्ति पर बंधन का
वह शोर मचाते हैं।
कहें दीपक बापू 
डंडे झंडे हाथ में
खुद ही पांव से बांधकर रस्सी
आजादी का जोर लगाते हैं।
-


महल की रोशनी
बस्ती के अंधेरे पर
सवाल करना मना है।
बेबस पर दबंग का
मुक्का तना है।
--
हाथ उसने
मांगने के लिये नहीं दिये हैं।
चलता रह जिंदगी में
पांव उसने घर में
टांगने के लिये नहीं दिये हैं।
----

मन में लालचों की
लड़ती हुई फौज है।
कहें दीपकबापू खाली हाथों में
खेलती मौज है।
----
मन ने पंख लगा लिये
आजादी से उड़ जाता है।
कहें दीपकबापू रीतियों के बोझ में
कौन खुशी से जुड़ पाता है।
------
वह लोग हमें भूल गये
फिर भी हमारी याद में बसे हैं।
दीपकबापू न जाने सोच के दायरे
बहुत बड़े कहें या कसे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

लोकप्रिय पत्रिकायें

हिंदी मित्र पत्रिका

यह ब्लाग/पत्रिका हिंदी मित्र पत्रिका अनेक ब्लाग का संकलक/संग्रहक है। जिन पाठकों को एक साथ अनेक विषयों पर पढ़ने की इच्छा है, वह यहां क्लिक करें। इसके अलावा जिन मित्रों को अपने ब्लाग यहां दिखाने हैं वह अपने ब्लाग यहां जोड़ सकते हैं। लेखक संपादक दीपक भारतदीप, ग्वालियर