अपनी हंसी से किसी को
अत्यधिक पीडा पहुंचा सकते हो
पर अपनी पीडा को
तुम हंसी में नहीं बदल सकते हो
तुम्हारे घर की अलमारी में
तमाम किताबों का संग्रह
तुम्हारे मन में
ज्ञान की भूख को दर्शाता है
पर तुम्हारा दिमाग
तुम्हें झमेलों में उलझाता है
तुम एक पंक्ति भी
नहीं पढ़ सकते
तुम्हारे मन में चलता है अंतर्द्वंद
पीडा भोगते हो
पर उसे समझ नहीं सकते
तुम्हारे अन्दर है
आजादी से उड़ने की चाहत
पर अपनी जरूरतों की
गुलामी तुम छोड़ नहीं सकते हो
खुली हवा में सांस लेने को
व्यग्र होता है मन पर
ख्यालों के तंग दायरों से
बाहर नहीं निकल सकते हो
सारा जहाँ देखने की ख्वाहिश
पलती हैं मन में
पर जहां तक जाती है नज़र
तुम उससे आगे चल नहीं सकते हो
एक बार मन को आजाद करके देखो
जब चाह हो हंस लो
जब जिज्ञासा जगे कुछ पढ़ लो
अपने विचारों को आजाद रखो
चलते जाओ
तुम अपनी नियति
बदल भी सकते हो नहीं भी
पर तुम अपनी नीयत बदल सकते हो
---------------
---------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें