समस्त ब्लॉग/पत्रिका का संकलन यहाँ पढें-

पाठकों ने सतत अपनी टिप्पणियों में यह बात लिखी है कि आपके अनेक पत्रिका/ब्लॉग हैं, इसलिए आपका नया पाठ ढूँढने में कठिनाई होती है. उनकी परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए इस लेखक द्वारा अपने समस्त ब्लॉग/पत्रिकाओं का एक निजी संग्रहक बनाया गया है हिंद केसरी पत्रिका. अत: नियमित पाठक चाहें तो इस ब्लॉग संग्रहक का पता नोट कर लें. यहाँ नए पाठ वाला ब्लॉग सबसे ऊपर दिखाई देगा. इसके अलावा समस्त ब्लॉग/पत्रिका यहाँ एक साथ दिखाई देंगी.
दीपक भारतदीप की हिंद केसरी पत्रिका

6/04/2007

आज शहर बंद है

वह प्रदेश बंद कराते हैं
शहर सुनसान कराते हैं
पहले भड़काते हैं आग

फिर बुझाकर हीरो बन जाते हैं
लोग भोगते हैं तकलीफें
शहर के सन्नाटे से दह्लते हैं
सब जानते हैंफिर भूल जाते हैं
आग बुझाने वाले ने हीलगाई थी
यह नहीं समझ पाते हैं
जो समझते हैं वह भी
क्या कर पाते हैं
नेता और मतदाता के रिश्ते
लोकतंत्र में ऐसे ही निभाये जाते हैं
---------------------
शहर में सन्नाटा पसरा है
दुकाने हैं बंद
पैट्रोल पंप खाली हैं
लगता है जैसे
कहीं बिजली गिरने वाली है
जहाँ जाता हूँ निराशा मिलती है
बाज़ार से लौटते वक्त
मेरी जेब भरी और थैला खाली है
इससे मैं खुश नहीं होता
क्योंकि घूमता है चेहरा
मेरी आँखों में
उन ठेले वालों का
जो रोज कमाते और खाते हैं
सोचता हूँ क्या करते होंगे
कैसे पकेगी आज घर रोटी उनके
मैं तो पैसे होते हुए भी लाचार
उनकी तो जेबे भी खाली हैं
--------------

3 टिप्‍पणियां:

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा…

आग बुझाने वाले ने हीलगाई थी
यह नहीं समझ पाते हैं

लोकतंत्र में ऐसे ही निभाये जाते हैं

मेरी जेब भरी और थैला खाली है

जो रोज कमाते और खाते हैं
सोचता हूँ क्या करते होंगे

बहुत सुन्दर।

*** राजीव रंजन प्रसाद

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा…

आग बुझाने वाले ने हीलगाई थी
यह नहीं समझ पाते हैं

लोकतंत्र में ऐसे ही निभाये जाते हैं

मेरी जेब भरी और थैला खाली है

जो रोज कमाते और खाते हैं
सोचता हूँ क्या करते होंगे

बहुत सुन्दर।

*** राजीव रंजन प्रसाद

ghughutibasuti ने कहा…

बहुत अच्छा लिखा है आपने । सच में रोज कमा कर खाने वालों की कोई नहीं सोचता ।
घुघूती बासूती

लोकप्रिय पत्रिकायें

हिंदी मित्र पत्रिका

यह ब्लाग/पत्रिका हिंदी मित्र पत्रिका अनेक ब्लाग का संकलक/संग्रहक है। जिन पाठकों को एक साथ अनेक विषयों पर पढ़ने की इच्छा है, वह यहां क्लिक करें। इसके अलावा जिन मित्रों को अपने ब्लाग यहां दिखाने हैं वह अपने ब्लाग यहां जोड़ सकते हैं। लेखक संपादक दीपक भारतदीप, ग्वालियर