कभी बोलने का मन
तो कभी लिखने का जतन
कभी चाहें धन
अपने आप से लड़ते हुए
आत्म मंथन से डरते हुए
भागे जा रहे हैं हम
कोई और क्या सुनेगा
अपनी ही नहीं सुनते
कोई और क्या पढेगा
खुद ही अपना लिखा नहीं समझते
कोई और क्या देगा दौलत
हम खुद ही किसी को क्या देते
दूसरा कोई क्या काम करेगा
अपना दर्द बढाए जा रहे हैं हम
--------------------------
आशा पर टिका है आसमान
पर वहाँ से नहीं टपकती
विश्वास पर चल रही हैं दुनिया
पर कोई जमीन पर नहीं उगता
यह तो दिल की बातें है
उन्हें वहीं पालना होगा
किसी और पर जिम्मा डालना बेकार होगा
निराशा में जाने से खुद बचें
विश्वास किसी का टूटने न दें
हमें अपनी राह चलनी है
भले ही कोई हमारी नहीं सुनता
----------------
समाधि से जीवन चक्र स्वतः ही साधक के अनुकूल होता है-पतंजलि योग सूत्र
(samadhi chenge life stile)Patanjali yog)
-
*समाधि से जीवन चक्र स्वतः ही साधक के अनुकूल होता
है।-------------------योगश्चित्तवृत्तिनिरोशःहिन्दी में भावार्थ -चित्त की
वृत्तियों का निरोध (सर्वथा रुक ज...
3 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें