एक भय है
जो भयभीत पर
शासन करता है
जो जितना होता है
ज्यादा भयग्रस्त
उतनी ही निर्भयता की
बात जोर से करता है
जो जितनी निर्भयता की
बात करे
समझो उतना ही डरता है
खोने की कोई जिसे आशंका नहीं
वह हर संकट का सामना
सहजता से करता है
भय का शत्रु है संघर्ष का भाव
जीवन की आत्मा है संघर्ष
जो आगे बढकर जिंदा रहने की
दृढ-इच्छा से ही आता है
जिन्हें 'आराम' की चाह है
भय की चादर ढँक लेती है
सुख सुविधाओं का मोह
उन्हें डरपोक बना दिया करता है
तुम चाहो या नहीं
जिन्दा रहने के लिए
अनवरत संघर्ष करना होगा
भय कोई सोने का सिंहासन नहीं
जिस पर तुम चेन से बैठ सको
'संघर्ष'की मशाल ही कर सकती है
तुम्हारे जीवन में प्रकाश
जिसके अंतर्मन में भय नहीं
वही इंसानों की तरह
अपना जीवन जिया करता है
समाधि से जीवन चक्र स्वतः ही साधक के अनुकूल होता है-पतंजलि योग सूत्र
(samadhi chenge life stile)Patanjali yog)
-
*समाधि से जीवन चक्र स्वतः ही साधक के अनुकूल होता
है।-------------------योगश्चित्तवृत्तिनिरोशःहिन्दी में भावार्थ -चित्त की
वृत्तियों का निरोध (सर्वथा रुक ज...
3 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें