कहीं खुश दिखने की
तो कहीं अपना मुहँ बनाकर
अपने को दुखी दिखाने की कोशिश करते लोग
अपने जीवन में हर पल
अभिनय करने का है सबको रोग
अपने पात्र का स्वयं ही सृजन करते
और उसकी राह पर चलते
सोचते हैं'जैसा में अपने को दिख रहा हूँ
वैसे ही देख रहे हैं मुझे लोग'
अपना दिल खुद ही बहलाते
अपने को धोखा देते लोग
कभी नहीं सोचते
'क्या जैसे दूसरे जैसे दिखना चाहते
वैसे ही हम उन्हें देखते हैं
वह जो हमसे छिपाते
हमारी नजर में नहीं आ जाता
फिर कैसे हमारा छिपाया हुआ
उनकी नजरों से बच पाता'
इस तरह खुद रौशनी से बचते
दूसरों के अँधेरे ढूंढते लोग
------------------------
समाधि से जीवन चक्र स्वतः ही साधक के अनुकूल होता है-पतंजलि योग सूत्र
(samadhi chenge life stile)Patanjali yog)
-
*समाधि से जीवन चक्र स्वतः ही साधक के अनुकूल होता
है।-------------------योगश्चित्तवृत्तिनिरोशःहिन्दी में भावार्थ -चित्त की
वृत्तियों का निरोध (सर्वथा रुक ज...
3 वर्ष पहले
3 टिप्पणियां:
इस तरह खुद रौशनी से बचते
दूसरों के अँधेरे ढूंढते लोग
--बहुत सही बात की है आपने.
दूसरों के अँधेरे ढूंढते लोग
सही। इस व्यवहार का मनोविज्ञान में भी उल्लेख है - ब्लेमिश के तौर पर।
आलोक
सोलह आने सच है भाई कि हम सिमटते जा रहे हैं अपने ही दायरे में,सही फरमा रहे हैं,कि-
''इस तरह खुद रौशनी से बचते
दूसरों के अँधेरे ढूंढते लोग''बार- बार पढ़ने योग्य है यह.
एक टिप्पणी भेजें