उज्जवल वस्त्र पहने
राह पर चलते हुए लोग
नाक पर रुमाल रख देते हैं
जब आती सामने गंदी बस्ती,
मैले कपड़ो में खड़े बच्चे, महिलायें और पुरुष
उनकी नज़रों के सामने पड़ते
नहीं लगती उनकी कोई हस्ती।
कहें दीपक बापू
ओ सभ्य लोगों!
अपने पद, पैसे और प्रतिष्ठा के
राज्य पर न इतराओ
शिकारियों का निशाना बनकर
जंगल के राजा सिंह की कौम
होती जा रही लापता,
जान आ गयी आफत में
जीभ ने जो की खून पीने की खता,
जिन चूहों को बेदम मानते हैं
हर घर में जारी है उनकी मस्ती।
-------------------
दीपक राज कुकरेजा ‘‘भारतदीप’’
ग्वालियर, मध्यप्रदेश
|
आनंद उठाने का सबसे अच्छी तरीका यह है कि आप एकांत में जाकर ध्यान
लगायें-चिंत्तन (Anand Uthane ka tareeka-Chinttan)
-
रोकड़ संकट बढ़ाओ ताकि मुद्रा का सम्मान भी बढ़ सके।
---
हम वृंदावन में अनेक संत देखते हैं जो भल...
7 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें