यूं तो चले थे साथ-साथ
थामे थे एक-दूसरे के हाथ
जीवन भर निभाने का वादा था
मझधार में थे दोनों
किनारा बहुत दूर था
कुछ हमने कहा कुछ उसने
बात करते ऐसा लगता था
जैसे बरसों पुराना है और
कई बरस रहेगा साथ
जो किनारे पर आये
वह मुहँ फिर कर चल दिए
अभी तक अपना समझ कर
खूब उन्होने किये थे वादे
और अभी हम हो गए
अजनबी उनके लिए
सच है रास्ते के साथी
नाव पर सवार मझधार से
किनारे तक ही होते हैं अपने
अपनी मंजिले और किनारे आते ही
छोड़ जाते हैं अपना साथ
------------------
आनंद उठाने का सबसे अच्छी तरीका यह है कि आप एकांत में जाकर ध्यान
लगायें-चिंत्तन (Anand Uthane ka tareeka-Chinttan)
-
रोकड़ संकट बढ़ाओ ताकि मुद्रा का सम्मान भी बढ़ सके।
---
हम वृंदावन में अनेक संत देखते हैं जो भल...
7 वर्ष पहले
2 टिप्पणियां:
बहुत सुन्दर.
अपनी मंजिले और किनारे आते ही
छोड़ जाते हैं अपना साथ
नाराज़ न होकर सोचती हूँ ....नदी का पानी सदा आगे को बढ़ता है... बढ़ने दूँ... किनारे खड़े होकर मंज़िल पाने वाले को बधाई दे दूँ ..
एक टिप्पणी भेजें