दिल के पास हैं जो
उनकी शरीर से दूरी
का अहसास इतना नहीं सताता
जितना दिल के दूर
रहने वाले का पास होने पर डराता
राह पर चलते हुए कई हमसफर मिलते
पर सभी मन के मीत नही बनते
हर कोई अपनी मंजिल आते ही
अपना साथ छोड जाता
जो हमारे दिल को दे सुकून
उसे हम याद रखते
जिसे हम दे तसल्ली
वही हमें अपनी यादों का हिस्सा बनाता
आनंद उठाने का सबसे अच्छी तरीका यह है कि आप एकांत में जाकर ध्यान
लगायें-चिंत्तन (Anand Uthane ka tareeka-Chinttan)
-
रोकड़ संकट बढ़ाओ ताकि मुद्रा का सम्मान भी बढ़ सके।
---
हम वृंदावन में अनेक संत देखते हैं जो भल...
7 वर्ष पहले
3 टिप्पणियां:
दिल के पास हैं जो
उनकी शरीर से दूरी
का अहसास इतना नहीं सताता
आप की इन लाइनो को चुरा कर अप्ने ब्लोग पर सजाने का मन हुआ . बहुत सुन्दर
बहुत सुंदर !!!
अच्छी और सच्ची बात्, सुदंर पंक्तियां………
एक टिप्पणी भेजें