सोचता हूँ कुछ कहूं
पर फिर खामोश हो जाता हूँ
सोचता हूँ
मैं अपनी जुबान से कुछ कहूं
वह समझें कुछ और
मैं कुछ लिखूं
वह कुछ पढ़ें और
मैं करूं इशारा
वह मचा देंगे शोर
यही सोच कर खामोश हो जाता हूँ
अपनी अक्ल और सोच को तो
सब जानते हैं
पर दावा कितना भी करें
दूसरों को जानने का
पर हकीकत हम जानते हैं
कि किसी को नहीं पहचानते हैं
अगर परमज्ञानी होते सब
तो फिर किससे और क्यों होते धोखे तब
यही सोच कर खामोश हो जाता हूँ
अपने दिल की बात किससे कहूं
अपने ख़्याल मैं खुद नहीं रख सकता
तो कोई और क्यों कर रखेगा
जिसका बोझ मैं नहीं उठा सका
उसे और कोई क्यों उठा सकेगा
जिस सोच को अँधेरे में रखना है
उसे किसी और के सामने रोशन करें
तो अँधेरा क्यों साथी बनेगा
यही सोच खामोश हो जाता हूँ
अपने जज्बातों और ख्यालों को
संभाल कर रखने के अलावा भी
भला कोई रास्ता हो सकता है
अनचाहे लोगों में बांटने से क्या होगा
यहाँ सबको तलाश है
दूसरों के छिद्रों की
अपनी चादर उन्हें दिखाने से क्या होगा
खामोशी से अच्छा भला कोई दोस्त हो सकता है
यही सोच खामोश हो जाता
आनंद उठाने का सबसे अच्छी तरीका यह है कि आप एकांत में जाकर ध्यान
लगायें-चिंत्तन (Anand Uthane ka tareeka-Chinttan)
-
रोकड़ संकट बढ़ाओ ताकि मुद्रा का सम्मान भी बढ़ सके।
---
हम वृंदावन में अनेक संत देखते हैं जो भल...
7 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें