जनसँख्या में लड़कों के
अनुपात में
लड़कियों की
संख्या कम रह गयी है
लडकी की भ्रूण में ही
ह्त्या की कहानी
घर-घर में बह रही है
पुरुष की जन्म देने वाली
नस्ल अब लुप्त होने की
तरफ बढ़ रही है
--------------
पुत्र के जन्म-दिन पर
जश्न में डूब जाता है
पूरा परिवार
पुत्री के जन्म दिन पर
सबका चेहरा ऐसा हो जाता है
जैसे हों डूबती नाव के सवार
पर भ्रूण में कौन क़त्ल कराता है
कौन है जो उसके जीवन पर
सदैव कहर बरपाता है
प्रश्न उठता है बारंबार
माँ बचाना भी चाहे तो
बचा नहीं पाती
रिश्ते की कोई औरत ही
उसे भ्रूण ह्त्या के लिए
मजबूर करवाती
औरत ही बनती है भ्रूण की शत्रु
नाम तो आदमी का भी आता
पहले तो सहती थी औरत
जीवन भर पीडा
अब तू भ्रूण में भी होता है वार
---------
पिता भी वही है
माता भी वही
पर बेटी पाती है
अपनी ही घर में
सम्मान ऐसा जैसे कि
पराया माल हो
पुत्र प्यार में ऐसे फूलता है
माँ-पिता की आंखों में
हीरे की तरह झूलता है
जैसे 'आयातित कमाल' हो
अपने ही शरीर से पैदा
जीव में नस्ल भेद करता समाज
भला क्यों न बेहाल हो
-------------
आनंद उठाने का सबसे अच्छी तरीका यह है कि आप एकांत में जाकर ध्यान
लगायें-चिंत्तन (Anand Uthane ka tareeka-Chinttan)
-
रोकड़ संकट बढ़ाओ ताकि मुद्रा का सम्मान भी बढ़ सके।
---
हम वृंदावन में अनेक संत देखते हैं जो भल...
7 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें